जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस के हत्थे चढ़े 6 जुआड़ी, नगदी सहित अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद

क्षेत्रीय जुआरियों के संरक्षण में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार प्रांत के जुआडियों को भी बुलाकर जुआ खेलवाया जा रहा है।
 
बिहार और पड़ोसी जिले से आते हैं जुआड़ी, रामशाला के पास खेला जाता है जुआ, जानिए दबोचे गए लोगों के नाम

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली पुलिस ने रामशाला ग्राम के हनुमान मंदिर के पास पहाड़ी पर जुआ खेलते वक्त आधा दर्जन जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से नगदी सहित 315 बोर का एक अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ अन्य सामान भी बरामद किये गये।

 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चकिया कोतवाली पुलिस अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व  टॉपटेन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थ व सार्वजनिक स्थानों पर खेले जा रहे जुआ की रोकथाम के लिए अभियान चला रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिला कि रामशाला गांव की पहाड़ी पर जुए का अड्डा चलाया जा रहा है। 

जहां क्षेत्रीय जुआरियों के संरक्षण में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार प्रांत के जुआडियों को भी बुलाकर जुआ खेलवाया जा रहा है। जिस पर कोतवाल राजेश यादव द्वारा गठित पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए रामशाला गांव की पहाड़ी पर छापा मारकर कुल 6 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया टेनी चौहान कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया गांव का निवासी है। वहीं मनोज चौहान सादुल्लापुर का रहने वाला है। इसके अलावा अकरम अली पिपरिया, अनुपम सिंह बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के इसिया गांव, राजेश कुमार सिंह मिर्जापुर जिला के चुनार थाना अंतर्गत भरेहटा गांव तथा प्रभाकर दीक्षित चुनार थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव का निवासी है।

   कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों के पास से 21 हजार 840 रूपया नगद, दो एलईडी लाइट, दो अदद एंड्राइड मोबाइल, एक मारुति डिजायर कार, 315 बोर का अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जिनके विरुद्ध धारा 13 सार्वजनिक जुआ तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला, प्रशांत कुमार सिंह, गिरीश चंद्र राय, अशोक कुमार सिंह, अभिषेक दूबे, नंदलाल सरोज  वीर बहादुर पुलिसकर्मी रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*