अज्ञात कारणों से लगी आग में गरीब का हुआ नुकसान, पीड़ित का पुत्र और भैस आग से जल कर हुए घायल
चंदौली जिले के ओरवा गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण संजय राजभर की भैंस सहित अन्य सामान जल गया। जिसमे सामान तो राख होगा
Jun 14, 2024, 07:58 IST
चंदौली जिले के ओरवा गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण संजय राजभर की भैंस सहित अन्य सामान जल गया। जिसमे सामान तो राख होगा, लेकिन भैंस और उनका पुत्र जल कर गम्भीर रुप से घायल हो गया ।
आपको बता दें कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के ऒरवा गांव में गुरुवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई । वही पेड़ के नीचे लकड़ी के समीप भैंस बधी थी । जिससे लकड़ी पूरी जलने लगी और वहीं बधी भैस भी जलने लगी। वही ठेला गाड़ी चारपाई सहित अन्य सामान रखा था सब जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान पीड़ित का पुत्र भी जख्मी हो गया और भैंस भी जल कर घायल हो गई।
ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। नुकसान की सूचना हल्का लेखपाल को ग्रामीणों द्वारा दे दी गई है ।