सैयदराजा-बबुरी व शहाबगंज पुलिस ने शराब के साथ पकड़े 3 तस्कर
चंदौली पुलिस की कामयाबी
3 शराब तस्कर गिरफ्तार
भारी मात्रा में देशी व कच्ची शराब भी बरामद
चंदौली जिले के पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग अलग थाना इलाकों में 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस दौरान उनके पास से भारी मात्रा में देशी व कच्ची शराब भी बरामद हुई है।
बबुरी पुलिस थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी अतुल कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान एवं तलाशी के दौरान भास्करपुर नहर मार्ग पर उतरौत गांव के पास 20 सीसी शराब के साथ अजीत कुमार नामक शराब बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वह उतरौत गांव का निवासी बताया जाता है। पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
इसके अलावा शहाबगंज पुलिस ने भी एक सफेद प्लास्टिक के बर्तन में 5 लीटर कच्ची शराब के साथ जा रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम हरि नारायण पांडे पुत्र स्वर्गीय अलख निरंजन पांडे बताया जा रहा है। यह लेहरा खास गांव का रहने वाला है, जो कि इलिया थाना क्षेत्र इलाके में पड़ता है। शहाबगंज पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
इसके साथ ही साथ सैयदराजा थाना क्षेत्र की पुलिस ने भी अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान 35 टेट्रा पैक ब्लू लाइन देसी शराब बरामद की है और एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक मनोज कुमार राय जब अपने हमराहियों के साथ भतीजा मोड़ के पास मौजूद थे, तभी उन्होंने इस शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए अपराधी का नाम प्रेमचंद्र पुत्र स्वर्गीय शिवधनी है, जो रघुपट्टी डिलिया गांव का रहने वाला है।