सरकार बनते ही योगी आदित्यनाथ का पहला ऑर्डर, अफसरों को दिया इस तरह का टारगेट
 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शपथ लेने के बाद अगले दिन शनिवार को एक्शन में आ गए।
 

शपथ लेने के बाद एक्शन में आ गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रेसवार्ता करके फ्री राशन की समय सीमा बढ़ाने का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शपथ लेने के बाद अगले दिन शनिवार को एक्शन में आ गए। पहले दिन ही सुबह-सुबह प्रेसवार्ता करके फ्री राशन की समय सीमा बढ़ाने का ऐलान कर दिया। इसके बाद अफसरों को काम का तरीका समझाते हुए सबको काम का टारगेट देते हुए प्रजेंटेशन तैयार करने का फरमान सुना दिया। 

योगी आदित्यनाथ ने सरकार के सभी अपर मुख्यसचिव व प्रमुख सचिवों को टारगेट देते हुए कहा कि सभी को अगले 6 माह, 1 साल और 5 साल के लिये टारगेट तय करते हुए पूरी रूपरेखा तैयार करनी है और उसका प्रजेंटेशन भी करना है। 

सीएम योगी ने कहा कि हर विभाग आधे-आधे घंटे का प्रेजेंटेशन बनाएगा और उसको बारी-बारी से प्रजेंट करेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबको निर्देश देते हुए कहा कि पिछली सरकार में मुकाबला दूसरों के काम से था। लेकिन इस बार अपने ही पिछले कार्यकाल से भी और बेहतर करना है। अच्छा काम किया इसलिए वापस लौटे हैं, लेकिन अब और बेहतर काम करना है। 

अफसरों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने विश्वास जताया है उस पर खरा उतरना है। सीएम ने कहा कि बेवजह फाइलों को लटकाया न जाये। लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादों को अमली जामा पहनाना सबकी प्राथमिकता है।