यह है हर दिन हादसे व दुर्घटना को दावत देने वाला डिवाइडर, कौन सुनेगा इसकी फरियाद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चकिया तिराहा स्थित दुर्घटना को दावत दे रहा है मनमाने तरीके से बनाया गया डिवाइडर। बताया जा रहा है कि इससे आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। मौके पर कोई संकेत एवं लाइट न होने के कारण रात के समय आए दिन कोई न कोई गाड़ी वाला एक्सीडेंट कर बैठता है। बीती रात भी एक फोर व्हीलर अचानक जा टकराई थी।
लोगों का कहना है कि यहां पर हर दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। इसकी जानकारी भी पुलिस व जिला प्रशासन को होती होगी, पर अब तक इसके लिए कोई काम नहीं किया गया, ताकि लोगों को बचाया जा सके।
दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से अलीनगर जाते समय गंजी प्रसाद के स्टैचू से पहले डिवाइडर की शुरुआत होती है जो अंधेरा होने के कारण लोगों को समझ में नहीं आता है और गाड़ी लेकर टकरा जाते हैं। यहां बराबर ऐसे हादसे होते रहते हैं।
इस पर ट्रैफिक पुलिस एवं जिला प्रशासन की कभी निगाह नहीं पड़ती है। कायदे से यहां पर नगर पालिका परिषद एवं ट्रैफिक विभाग द्वारा कोई संकेतिक बोर्ड या लाईट की व्यवस्था होनी चाहिए।
लोगों का कहना है कि वैसे भी ठंड का मौसम आ रहा है और घने कोहरे होने के कारण कहीं भी एक्सीडेंट का खतरा लगातार बना रहता है। नगर पालिका परिषद द्वारा कोई लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है और ना हीं कोई संकेत बोर्ड लगा है, जिससे यहां पर बराबर दुर्घटना का खतरा बना रहता है।