चंदौली के डिग्री कॉलेजों में ऐसे हो रही है एडमीशन की तैयारी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
कोरोना संक्रमण के चलते महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में काफी विलंब हो चुका है। इसके लिए कुछ महाविद्यालयों ने स्नातक में मेरिट के आधार प्रवेश लेने की योजना है। वहीं कुछ महाविद्यालय परीक्षा के आधार पर स्नातक में प्रवेश लेने की तैयारी में जुटे हैं। महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए फार्म भरे जा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा व्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है। लॉकडाउन के कारण महाविद्यालय में समय से प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।
कई महाविद्यालय ने प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है तो कई स्नातक में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट निकालने की तैयारी में जुटे है। पीडीडीयू नगर स्थित लाल बहादुर पीजी कालेज में बीए एवं एमए हिंदी व अर्थशास्त्र में ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की तिथि 28 अगस्त से सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ सात सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
प्राचार्य डा.सुरेन्द्र मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देश पर प्रवेश परीक्षा के परिणामों के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
सकलडीहा पीजी कालेज प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया बीए प्रथम वर्ष के लिए 750 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एक सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। बीए तृतीय वर्ष के रिजल्ट आने के बाद एमए में प्रवेश लिया जाएगा।
सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया की प्राचार्य डॉ. संगीता सिन्हा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उसके बाद महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं का काउंसलिंग की जाएगी। मेरिट के आधार पर नाम लॉक कर दिया जाएगा। बताया कि अब तक लगभग 650 ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं। जिसमें मेरिट के आधार पर 430 छात्र – छात्राओं का प्रवेश लिया जाएगा।