कक्षा 6 से 8वीं तक विज्ञान में पढ़ाया जाएगा एआई और कोडिंग, ये है सरकार का प्लान
नई शिक्षा नीति-2020 के तहत बदलेगा पाठ्यक्रम
विज्ञान के अंतिम भाग में कंप्यूटर की जगह नया चैप्टर
पाठ्यक्रम तैयार कर चरणबद्ध ढंग से होगा लागू
आपको बता दें कि राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान ने नई शिक्षा नीति-2020 के तहत पाठ्यक्रम तैयार किया है। विज्ञान की किताब के अंतिम भाग में कंप्यूटर के अध्याय के स्थान पर यह विस्तृत पाठ्यक्रम जोड़ा गया है।
बताते चलें कि राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान ने नई शिक्षा नीति-2020 के तहत पाठ्यक्रम तैयार किया है। विज्ञान की किताब के अंतिम भाग में कंप्यूटर के अध्याय के स्थान पर यह विस्तृत पाठ्यक्रम जोड़ा गया है। यह बदलाव नई शिक्षा नीति के तहत हुआ है। यह वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम तैयार कर चरणबद्ध ढंग से पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। कक्षा छह, सात और आठ में अभी विज्ञान विषय में कंप्यूटर की भी पढ़ाई होती थी।
नई शिक्षा नीति-2020 के तहत इन तीनों कक्षाओं के विज्ञान विषय में डिजिटल लिटरेसी, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को विस्तृत रूप से जोड़ा गया है।
कक्षा छह में शामिल किया गया नया अध्याय
कक्षा छह में कंप्यूटर, माइक्रोसॉफ्ट पेंट, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, चरणबद्ध सोच, स्क्रैच, पाइथन और इंटेलिजेंस का अध्याय शामिल किया गया है। इसी तरह कक्षा सात में कंप्यूटर एवं इंटरनेट, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का प्रयोग, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, तार्किक सोच, स्क्रैच द्वारा कोडिंग, पाइथन टोकन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को जोड़ा गया है।