डिग्री कालेज के अध्यापक ने दिखायी मानवता, दलित परिवार की बच्ची की बचाई जान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show कलियुग में कहा गया है कि बिना स्वार्थ के कोई किसी से मतलब नहीं रखता है। इस बात को रामचरितमानस में भी तुलसीदास जी ने लिखा है… स्वारथ लागि करै सब प्रीति। सुर नर मुनि सब के यह रीति।।…लेकिन इस धार्मिक उक्ति को भी पीछे छोड़कर जमानियां स्थित हिंदू डिग्री कॉलेज के हिंदी के प्रवक्ता
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

कलियुग में कहा गया है कि बिना स्वार्थ के कोई किसी से मतलब नहीं रखता है। इस बात को रामचरितमानस में भी तुलसीदास जी ने लिखा है… स्वारथ लागि करै सब प्रीति। सुर नर मुनि सब के यह रीति।।…लेकिन इस धार्मिक उक्ति को भी पीछे छोड़कर जमानियां स्थित हिंदू डिग्री कॉलेज के हिंदी के प्रवक्ता डॉक्टर अखिलेश शर्मा ने चन्दौली जनपद के महुंजी गांव की दलित गरीब बच्ची की दुर्घटना के बाद उपचार नहीं होने की सूचना पर तत्काल 5000 रुपये का सहयोग देकर उपचार कराया।

बताया जा रहा है कि चंदौली जिले की महुंजी गांव निवासिनी निशा बिंद को 5 जनवरी को किसी बाइक सवार ने धक्का मार दिया था, जिससे उसके सर में गंभीर चोट लगी थी। चोट के बाद पैसे के अभाव में पिता निरंजन बिंद अपनी बच्ची का दवा कराने में असमर्थ था। इसके लिए वह काफी परेशान था।

कहा जा रहा है कि जैसे ही इस बात की सूचना के बाद हिंदू डिग्री कॉलेज के हिंदी के प्रवक्ता अखिलेश शर्मा को हुई उन्होंने तत्काल 5000 रुपये का मदद करके उस बच्ची का इलाज शुरू कराया, जिससे उस की जान बचाई जा सकी।

लोग हिंदू डिग्री कॉलेज के हिंदी के प्रवक्ता अखिलेश शर्मा की पहल की तारीफ कर रहे हैं और किसी अनजान की ऐसे मदद के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।