9 अगस्त को होगी B. Ed. की परीक्षा, ऐसे हो रही है जिले में तैयारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में बीएड की प्रवेश परीक्षा नौ अगस्त को होने वाली है, जिसमें 1800 परीक्षार्थियों के भाग लेने की संभावना है। यह परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसके लिए चार केंद्र बनाए जाएंगे। ये केंद्र केवल सरकारी व एडेड विद्यालय ही होंगे।
बताया जा रहा है कि सारी परीक्षा को जिला मुख्यालय के आसपास ही केंद्र बनाकर निपटाने की तैयारी की जा रही है ताकि परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत न हो और जिला प्रशासन को भी ज्यादा भागदौड़ न करनी पड़े। चारों केन्द्रों में पांच-पांच सौ परीक्षार्थी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षा देने की तैयारी करायी जा रही है।
दो दिन चली वीडियो कांफ्रेंसिग में मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के पूरे इंतजाम करते हुए परीक्षा कराई जाए। इसकी शुचिता बनाए रखने के लिए हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएं। साथ ही डीएम की देखरेख में यह परीक्षा शांतिपूर्ण और सुरक्षा के साथ कराई जाए।
यह भी कहा गया कि परीक्षा में उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया जाए, जिन्होंने मास्क लगाया हो। कक्षों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाए, टेबलों को एक दिन पूर्व और दूसरे दिन भी दवा आदि से पोछवाया जाए। कक्षों में प्रवेश होने वाले परीक्षार्थियों को सैनिटाइज करते हुए बैठने की दूरी दो से तीन मीटर रखी जाए।
जिले के डीआइओएस डा. विनोद राय ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए नौ अगस्त की तारीख फाइनल है। कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्रों पर पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि कोई परेशानी न हो। कुछ ही दिनों में प्रश्न पत्र भी आ जाएंगे और ट्रेजरी के डबल लाक में सुरक्षित रखवाया जाएगा।