मृतक आश्रित बबिता सिंह को मिला SBI की ओर से बीस लाख रुपये का चेक
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के चकिया में दुर्घटना बीमा योजना के तहत एसबीआई शाखा ने गुरुवार को क्षेत्र के बुढ़वल गांव निवासी मृतक आश्रित बबिता सिंह को बीस लाख रुपये का चेक सौंपा। योजना से लाभान्वित हुई मृतक आश्रित ने बैंक प्रबंधन को साधुवाद दिया।
मौके पर मौजूद चकिया के नगर पंचायत चेयरमैन अशोक बागी ने लोगों का आह्वान किया कि योजना से अधिकाधिक संख्या में जुड़कर लाभ लेना चाहिए। दुर्घटना बीमा योजना बहुत ही उपयोगी योजना है और विपत्ति में इंसान के काम आती है।
नगर के निर्भय दास स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में समारोह पूर्वक दुर्घटना बीमा का चेक सौंपते हुए शाखा प्रबंधक अनिल वर्मा ने कहा समाज के उत्थान के प्रति एसबीआई कृत संकल्पित है। यह बैंक सिर्फ लेनदेन, ऋण ही नहीं बल्कि आमजन के जीवन को बेहतर ढंग से संवारने का कार्य कर रहा है। बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा योजना से जुड़कर जीवन को बेहतर ढंग से जीने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर बताया गया कि दुर्घटना बीमा योजना से लाभान्वित हुई बुढ़वल गांव निवासी बबिता सिंह इसकी नजीर हैं। इनके पति रवि कुमार की सड़क दुर्घटना में 15 दिसंबर वर्ष 2018 को मृत्यु हो गई। कुछ माह बाद बैंक शाखा में लेनदेन को पहुंची तो मालूम हुआ कि इनके पति रवि ने सड़क दुर्घटना बीमा योजना ले रखा था। आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने पर मृतक आश्रित को योजना के तहत 20 लाख रुपये खाते में गत 31 जनवरी को स्थानांतरित कर दिया गया।
चेयरमैन अशोक बागी ने योजना अपनाने का आह्वान किया। कहां यह योजना वाकई परिवार के लिए शक्ति प्रदान करेगी। एसबीआई कृषि शाखा प्रबंधक दिवेश कुमार ने योजना के बाबत विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर 22 लोगों ने योजना के तहत आवेदन किया। मृतक आश्रित बबिता सिंह ने शाखा प्रबंधक समेत बैंक के सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। सतीश सिंह, मोहन पांडेय आदि लोग उपस्थित थे। संचालन नवनीत सिंह ने किया।