बालू माफियाओं व दलालों के आगे मारूफपुर पुलिस बेबस, दलालों की सेटिंग्स से कट रही चांदी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा लगातार बालू माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के बावजूद बालू माफियाओं पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है । बालू माफिया लगातार सक्रिय रहकर एक कदम आगे बढ़ाते हुए तिरगावां सैदपुर पिकेट पर ही दोनो तरफ ट्रैक्टरों को खड़ा करके बालू मंडी लगाने लगे हैं।
बोगा ट्राली पर चार सौ से पांच सौ घन फीट बालू लादकर ट्रैक्टरों के आवागमन के कारण तिरगावां से चहनियां तक सुबह घंटो जाम लगा रहता है । जिसे लेकर चर्चा का विषय बना हुआ था। जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल ने स्थानीय पुलिस को बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों के परिचालन व अवैध बालू मंडी के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया था । जिसपर अमल करते हुए चौकी प्रभारी मारूफपुर प्रशांत सिंह के कुछ दिन पहले बोगा युक्त ट्रैक्टर पर जुर्माना वसूल कर ट्रैक्टर पिकेट के पास न खड़ा करने की हिदायत दिए थे।लेकिन बालू माफियाओ व दलालो पर इसका कोई असर नही दिख रहा है। बालू माफियाओ व दलालो के आगे अब पुलिस बेबस दिख रही है या तो पुलिस के मिली भगत से बालू मंडी का काम लगातार चल रहा है।
मंगलवार की सुबह बालू माफियाओ व दलालो की मिली भगत से तिरगावा ट्रैक्टर युक्त बोगा पिकेट के दोनों तरफ खङा कर बालू मंडी लगाकर बालू बेचने का कार्य किया जाने लगा।जिससे पिकेट पर भारी जाम लग गया।जिससे पुलिस पिकेट पर लगातार ड्यूटी में लगी रहती है जैसे लगता है तमासा देखती रहती है । पुलिस को जब जाम की सूचना दी गई तो पुलिस नही की कोई कार्यवाही । लगता है कि पुलिस को कोई बङा घटना के इन्तजार में है जिससे राहगीरों में रोष ब्याप्त है।