प्लास्टिक के उपयोग बंद कराने के लिए भाजपाई बांट रहे कपड़े के झोले
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के चहनियॉ ब्लाक में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिए गए सन्देश को साकार रूप देने के लिए बलुआ मंडल अध्यक्ष संकठा राजभर के नेतृत्व में भाजपा जनों ने टांडाकला, मजिदहां, मारूफपुर आदि बाजारों में सूती वस्त्र के बने 385 झोले वितरित किये और लोगों से प्लास्टिक बैग उपयोग में न लाने का अनुरोध किया।
बताया जा रहा है कि प्लास्टिक मुक्त भारत नारे के बीच भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने मारूफपुर,टांडाकला, हरधन, मजिदहां, तिरगावां, सढान आदि बाजारों में सूती वस्त्र के बने हुए 385 झोले वितरित करते हुए स्वच्छ भारत अभियान में प्रधानमंत्री का साथ देने की अपील की और लोगों से प्लास्टिक बैग उपयोग में न लाने का अनुरोध किया।
बताया जा रहा है कि भाजपा जनों ने दुकानदारों के साथ बाजार में आये हुए महिलाओं,युवकों,बुजुर्गों के हाथ में झोला देते हुए उनसे प्लास्टिक बैग पॉलीथिन का उपयोग न करने का अनुरोध कर रहे थे।
भाजपा जनों के इस कार्य की बाजारों में खूब चर्चाएं हो रही थी। इस दौरान चन्दन जायसवाल, पद्माकर मिश्र, अमित पांडेय, स्वारथ मौर्य, रवि गुप्ता, तारकेश्वर सिंह, नारायण प्रजापति, मनीष मिश्र, पंकज पांडेय आदि उपस्थित रहे।