चंदौली पुलिस की यह आवश्यक सूचना : जनहित में की जा रही है जारी, जरूर पढ़ें
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show आप सब अवगत हैं कि पिछले कुछ दिनों से विभिन्न जनपदों में कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह अफ़वाह फैलाई जा रही है कि “बच्चों की चोरी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है।” कुछ जनपदों में तो ऐसे मामले संज्ञान में आए हैं जिनमें बच्चा-चोरी की अफ़वाहों को सुनकर लोगों की भीड़ द्वारा किसी अजनबी
Aug 30, 2019, 08:53 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
आप सब अवगत हैं कि पिछले कुछ दिनों से विभिन्न जनपदों में कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह अफ़वाह फैलाई जा रही है कि “बच्चों की चोरी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है।” कुछ जनपदों में तो ऐसे मामले संज्ञान में आए हैं जिनमें बच्चा-चोरी की अफ़वाहों को सुनकर लोगों की भीड़ द्वारा किसी अजनबी या निर्दोष व्यक्ति को बच्चा-चोर समझकर उसको मारपीट कर घायल कर दिया यहाँ तक की अपने ही बच्चे या परिवार के किसी बच्चे को साथ लेकर जा रहे लोगों के साथ भी ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं।
इस प्रकार की अफवाह/मारपीट के सम्बन्ध मे स्थानीय पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले व्यक्तियों/भीड़ के विरुद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही करते हुए घटना मे संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। यह ऐसा अमानवीय कृत्य है जो एक सभ्य व शिक्षित व्यक्ति एवं समाज के लिए किसी कलंक से कम नहीं है।
अतः आप सबसे चन्दौली पुलिस अपील करती है कि ऐसे किसी भी प्रकार के भ्रामक,असत्य खबरों/संदेशों को प्रचारित व प्रसारित कदापि न करें और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें साथ ही यदि आपको कभी भी बच्चा चोरी की सूचना मिले या आपको ‘बच्चा चोर ! बच्चा चोर !!’ का ‘शोर’ सुनाई दे तो सबसे पहले 100 नम्बर डायल कर तत्काल पुलिस को सूचना दें तथा भीड का हिस्सा कदापि न बनें। अतः अफ़वाहों पर ध्यान न दें और न ही क़ानून को अपने हाथ में लें बल्कि अफ़वाहों को रोकने, जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने में अपनी पुलिस का सहयोग करें।
ऐसी किसी भी अफवाहों व अपुष्ट संदेशों को सोशल मीडिया जैसे ट्वीटर/फेसबुक/वाट्सएप आदि पर पोस्ट/शेयर न करें। ग्रुप एडमिन भी ग्रुप की एक्टिविटी पर सतर्क दृष्टि रखें अन्यथा उनके विरुद्ध भी कार्यवाही के लिये विवश होना पड़ेगा।
सोशल मीडिया सेल..चन्दौली पुलिस