चंदौली जिले में ऐसा है आने वाले दिनों में मौसम का अनुमान, जानिए 7 नवम्बर तक का हाल
चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा जिले के मौसम के बारे में मिली जानकारी के अनुसार जिले में आने वाले सप्ताह में मौसम में कुछ इलाकों में बादल रहने की संभावना है लेकिन बरसात की कोई संभावना नहीं है।
इस बारे में डॉ. एसपी. सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक व कृष्ण मुरारी पाण्डेय, विषय वस्तु विशेषज्ञ ने आज 2 नवबंर को भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त मौसम के पूर्वानुमान संबंधी आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में 3 नवम्बर से 7 नवम्बर के बीच जनपद में वर्षा होने की संभावना नहीं है, लेकिन कहीं कहीं बादल रहने का आसार हैं।
जानकारी के अनुसार जिले में औसत अधिकतम तापमान 30.0 से 31.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 16.0 से 17.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य रहेगी, जबकि जिले में आर्द्रता 60% से 72% के मध्य रहने की संभावना है।
इसके अलावा चंदौली जिले में सामान्य गति से ज्यादातर दक्षिणी-पश्चिमी दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है। इस बारे में और भी जानकारी कृषि मौसम विज्ञान केन्द्र के मोबाईल नंबर – 7566791798 पर फोन करके ले सकते हैं।