….और जब नौगढ़ के जंगल में बाइक से आ गया एक चाइनीज पर्यटक

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ थाना क्षेत्र के घने जंगल में डिलबगरा पहाड़ी के पीछे चंद्रप्रभा जलाशय की तलहटी में बुधवार रात एक चाइनीज पर्यटक पहुंच गया। सारनाथ से बाइक लेकर गया जाने को निकला, लेकिन रास्ता भटकने से जंगल में पहुंच गया।Add New बताया जा रहा है कि जैसे ही इस बात की
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ थाना क्षेत्र के घने जंगल में डिलबगरा पहाड़ी के पीछे चंद्रप्रभा जलाशय की तलहटी में बुधवार रात एक चाइनीज पर्यटक पहुंच गया। सारनाथ से बाइक लेकर गया जाने को निकला, लेकिन रास्ता भटकने से जंगल में पहुंच गया।Add New

बताया जा रहा है कि जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को हुई पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। सीओ जगतराम कन्नौजिया ने पहुंचकर चाइनीज टूरिस्ट को अपने साथ नौगढ़ थाना ले आए और उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी। उसके पास नवंबर 2020 तक का वीजा व पास्टपोर्ट मिला है। सीओ ने चाइनीज टूरिस्ट से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह सिर्फ चाइनीज भाषा में बात कर रहा था। सीओ ने उसे वीजा की जांच की, तो नवंबर 2020 तक मान्य मिला। उसके पास से वाटरप्रूफ टेंट, सेटेलाइन फोन, बाइक, लैंप आदि सामान बरामद हुई। घने जंगल में पुलिस के पहुंचने चाइनीज टूरिस्ट की जान बच गई।

बताया जा रहा है कि नौगढ़ पुलिस गुरुवार को चाइनीज भाषा जानने वाले एक्सपर्ट को लेकर बुलाकर आगे की कार्रवाई करेगी।

बताया जा रहा है कि भारत भ्रमण को निकलना चाइनीज टूरिस्ट बुधवार को सारनाथ वाराणसी से बौद्ध गया जाने के लिए बाइक से निकला। लेकिन रास्ता भटकने की वजह से रात लगभग साढ़े 9 बजे नौगढ़ के घने जंगल में पहुंच गया। थक हारकर उसने अपनी बाइक खड़ी कर चंद्रप्रभा जलाशय के समीप टेंट लगाकर लेट गया। सूचना मिलते ही सीओ आपरेशन जगतराम कन्नौजिया व थानाध्यक्ष राम उजागिर मयफोर्स पहुंच गए।