2022 तक सबको आवास देने का संकल्प, अब यूपी बन गया है नंबर 1
 

 


उत्तर प्रदेश में अपना घर का सपना सजाने वाले लोगों के लिए अबकी बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी यादगार हो गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 2 लाख 853 लोगों को घर बनाने के लिए 1341.17 करोड़ रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेज दी है।

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 2022 तक सबको आवास देने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 40,00,000 शहरी गरीबों को घर देने का संकल्प पूरा हो गया है। यह काम आगे भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी परिवार बेघर नहीं रहने दिया जाएगा।

 सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से 650 से अधिक नगरीय निकायों के 50,000 से अधिक लोगों को जोड़कर सीधी बातचीत की।



 इस दौरान पीएम आवास और स्वनिधि योजना के लाभार्थियों ने बताया कि अब उनको अपने आवास बनाने और रोजगार करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। ना तो अब उन्हें घूस देने की जरूरत पड़ती है और ना ही सिफारिश की।

 इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछड़े 4 साल में सरकार ने करीब 40,00,000 लोगों को आवास उपलब्ध करा दिए हैं। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश का सरकारी आवास निर्माण में कोई खास स्थान नहीं होता था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश नंबर वन पर है।