सदर क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय की चंदौली की जनता से अपील
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सदर क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय ने चंदौली जिले के लोगों से अपील की है कि वह बारिश के मौसम को देखते हुए अपने पुराने और खंडहर जैसे मकानों में रात्रि को या दिन में ना रुकें। अगर आपका घर या मकान बहुत पुराना हो तो उसमें रहने की कोशिश न करें, बल्कि सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। नहीं तो मकान गिरने की हालत में जानमाल का खतरा हो सकता है।
इसके अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने वाहन चलाने वालों से भी अपील की है कि वह बरसात के मौसम में सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं और बारिश होने की हालात में गाड़ी चलाने से बचने की कोशिश करें। नहीं तो उन्हें दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता है।
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में 3 लोगों की मौत के बाद पुलिस और प्रशासन ने सक्रियता दिखाई है। इसलिए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इस तरह का वीडियो संदेश जारी कर के लोगों से अपील की है।