कांग्रेस ने दिखाई मजदूरों से हमदर्दी, सरकार की हरकत पर गुस्सा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
मजदूरों व कामगारों से किराया वसूलना बंद करे सरकार देश के मजदूर कामगार आम व्यक्ति के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्र सरकार देश का मजदूर कामगार आम व्यक्ति देश के निर्माण की रीढ़ है,और आज मुसीबत में है,सरकार ने ४ घंटे के शार्ट समय में ही अचानक देश में लाक डाउन कर दिया, लाखों मजदूर कामगार जहां थे वहीं फस गए, लाक डाउन किए हुए 40 दिन से ज्यादा हो गया, इन मजदूरों के पास जो पैसा था वह भोजन पानी में समाप्त हो गया, अब यह मजदूर अपने घर वापस जाना चाहते हैं, लेकिन घर भेजने के नाम पर केंद्र की सरकार इन मजदूरों से किराया वसूल कर रही है।
जो अब उनके पास नहीं है, कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से बार-बार आग्रह किया, जिस प्रकार विदेशों में फंसे भारतीयों को केंद्र सरकार हवाई जहाज से नि:शुल्क वापस भारत ले आई उनके घरों तक पहुंचाई उसी प्रकार देश में फंसे लाखों कामगार मजदूर आम आदमी को भी सरकार उनके घरों तक सम्मान पूर्वक वह नि:शुल्क पहुंचाने का प्रबंध करें, लेकिन बार-बार कांग्रेस पार्टी के आग्रह के बावजूद केंद्र की सरकार ने कांग्रेस पार्टी के आग्रह को स्वीकार नहीं किया, तत्पश्चात हमारी नेता माननीय सोनिया गांधी जी ने निर्णय किया कि देश के अंदर जो भी प्रवासी मजदूर अपने घरों को जाना चाहते हैं।
उनके किराए का पैसा कांग्रेस पार्टी वहन करेगी, माननीय सोनिया गांधी जी व कांग्रेस पार्टी के निर्णय ने यह साबित कर दिया कि देश के अंदर मजदूरों कामगारों आम आदमी का देश में यदि कोई राजनीतिक दल या नेता सच्चा हितैषी है तो माननीय सोनिया गांधी जी व कांग्रेस पार्टी है, मैं देश की सरकार के इस अमानवीय कृत्य से दुखी होकर यह कहना चाहता हूं कि देश की सरकार आप चंद पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली हैं, देश के अंदर जितना अधिकार पूजी पतियों का है उतना ही अधिकार देश के गरीब मजदूर और कामगारों का है आम व्यक्ति का है, इन्हीं गरीब मजदूर कामगारों ने आपको सत्ता के सिर्फ तक पहुंचाया है हम आपसे अनुरोध करते हैं।
इस तरीके की दोहरी और दोगली नीति ना अपनाकर पूरे भारत के लोगों के लिए एक नजरिए से काम करने की आवश्यकता है अन्यथा यही लोग जो आज पीड़ित हैं जो आज परेशान हैं जो आज तकलीफ में है कल आपको सत्ता के शीर्ष से उखाड़ कर फर्श तक पहुंचाने का काम करेंगे। देवेंद्र प्रताप सिंह सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी।