..तो ऐसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम, दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर
चंदौली जिले के मौसम विभाग के द्वारा दिया गया पूर्वानुमान लगभग सही साबित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'जवाद' का असर दिख सकता है और मौसम करवट ले सकता है।
चंदौली जिले के मौसम विभाग के द्वारा दिया गया पूर्वानुमान
अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान जवाद का दिख सकता है असर
चंदौली जिले के मौसम विभाग के द्वारा दिया गया पूर्वानुमान लगभग सही साबित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'जवाद' का असर दिख सकता है और मौसम करवट ले सकता है।
सर्दियों की दहलीज पर चंदौली समेत पूर्वांचल में मौसम का रुख बदलने लगा है। एक ओर सुबह से आसमान में सूरज की रोशनी है और दोपहर में उमस का असर देखा जा रहा है। शनिवार को दोपहर बाद से तेज धूप व बदली की आंख मिचौली देखी गयी तो रात में बूंदाबांदी भी तेज गयी।
माना जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'जवाद' के कारण अगले एक-दो दिनों में वातावरण में नमी में इजाफा होने के साथ आसमान में बादलों की सक्रियता भी हो सकती है। इस दौरान तापमान में कमी के साथ ही वातावरण में गुलाबी ठंड का व्यापक असर भी नजर आने लगेगा।
कहा जा रहा है कि उस तूफान की वजह से चंदौली वाराणसी और उसके आसपास के इलाकों में आसमान बादलों से ढंका रहेगा और मध्यम से लेकर तेज बारिश होने के आसार हैं। माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में बूंदाबांदी के बीच तापमान और भी नीचे आएगा। जबकि माह भर में ओस का दौर लोगों को मौसम पूरी तरह बदल जाने का अहसास कराने लगेगा।