धीना पुलिस की सक्रियता से घर पहुंच गया 6 माह से लापता गाजीपुर का मानसिक रूप से बीमार युवक
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के धीना थाने के उपनिरीक्षक राजनारायण पाण्डेय अपने हमराह का0 संतोष कुमार यादव के साथ गश्त कर रहे थे तभी एक व्यक्ति मानसिक बीमारी अवस्था में भैसउर नहर पुलिया के पास मिला। जिससे पूछताछ किया गया तो अपना नाम पता स्पष्ट नहीं बता पा रहा था। इसे थाना धीना पर लाकर खाना खिलाने के उपरांत कुछ देर के बाद गहनता से पूछताछ की गयी तो युवक ने सबकुछ बताया।
युवक ने अपना नाम पवन पाण्डेय अपने बाजार का नाम भुड़कुड़ा तथा गांव ऐमावंशी बताया। कम्प्यूटर आप0 ग्रेड-ए अमित कुमार यादव के सहयोग से सी-प्लान ऐप की मदद से ग्राम प्रधान ऐमावंशी से सम्पर्क कर युवक का हुलिया बताते हुए जानकारी की गयी तो ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि पवन पाण्डेय पुत्र कमलेश पाण्डेय निवासी ग्राम ऐमावंशी थाना भुड़कुडा जिला गाजीपुर जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा करीब छः माह से घर से गायब है।
इस सम्बन्ध में थाना भुड़कुडा जनपद गाजीपुर मे गुमशुदगी भी दर्ज करायी गयी है। उक्त ग्राम प्रधान के सहयोग से युवक के परिजनों से सम्पर्क करते हुए थाना भुड़कुडा से इस सम्बन्ध मे आवश्यक जानकारी का आदान प्रदान करते हुए युवक को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।