LBS बालिका इंटर कॉलेज की लड़कियों के लिए DM-SP ने रोकी अपनी गाड़ी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले का मुगलसराय कस्बा मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे जाम से परेशान था। इसकी चक्कर में डीएम व एसपी भी फंसे। पर जब उनकी नजर जाम के कारण परेशान स्कूली लड़कियों पर पड़ा तो पुलिस कर्मियों को फटकार लगाने की बजाए दरियादिली दिखाते हुए दोनों अधिकारी अपनी गाड़ी को 15 मिनट तक रोके
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले का मुगलसराय कस्बा मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे जाम से परेशान था। इसकी चक्कर में डीएम व एसपी भी फंसे। पर जब उनकी नजर जाम के कारण परेशान स्कूली लड़कियों पर पड़ा तो पुलिस कर्मियों को फटकार लगाने की बजाए दरियादिली दिखाते हुए दोनों अधिकारी अपनी गाड़ी को 15 मिनट तक रोके रखा व छात्राओं को सड़क पार करवा कर ही आगे गए।

बताया जा रहा है कि डीएम नवनीत सिंह चहल व एसपी हेमंत कुटियाल मंगलवार की दोपहर शहर कोतवाली में शांति समिति की बैठक करने जा रहे थे। शहर के जीटी रोड पर एलबीएस बालिका इंटर कॉलेज के समीप जाम में दोनों अधिकारियों की गाड़ी फंस गई। डीएम व एसपी के आगे व पीछे चल रहे पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। जवान तत्काल अपने-अपने वाहन से उतरकर जाम हटाने का प्रयास में जुट गए।

इसी दौरान गाड़ी में सवार डीएम व एसपी ने देखा कि स्कूल की छुट्टी होने पर छात्राओं के सड़क पार करने से जाम लगी है, तो तत्काल पुलिस कर्मियों को रोका। उन्होंने पुलिस कर्मियों को पहले छात्राओं को सुरक्षित सड़क पार कराने का आदेश दिया। पुलिस कर्मियों ने ट्रैफिक रोक कर बारी-बारी से सभी छात्राओं को सड़क पार कराया। इसके बाद डीएम व एसपी कोतवाली के लिए रवाना हुए।

कहा जा रहा है कि मुगलसराय में प्रतिदिन स्कूल की छुट्टी होने पर छात्राओं को सड़क पार करना भी मुश्किल हो जाता है। डीएम व एसपी ने पुलिस कर्मियों को छुट्टी के समय छात्राओं को सुरक्षित सड़क पार करने का निर्देश दिया है।