DPRO ने दिवंगत सफाईकर्मी की पत्नी को दिया 50 हजार का चेक, विधवा गीता देवी के छलके आंसू

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे ने बुधवार को सैदूपुर गांव निवासी दिवंगत सफाई कर्मी संजय कुमार की पत्नी गीता देवी को 50 हजार का चेक प्रदान किया।चेक पाकर गीता देवी की आंखों से आंसू छलक पड़े। शहाबगंज विकासखंड के ईसापुर कलां गांव में तैनात सफाई कर्मी संजय कुमार की कोरोना संक्रमण
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे ने बुधवार को सैदूपुर गांव निवासी दिवंगत सफाई कर्मी संजय कुमार की पत्नी गीता देवी को 50 हजार का चेक प्रदान किया।चेक पाकर गीता देवी की आंखों से आंसू छलक पड़े।

शहाबगंज विकासखंड के ईसापुर कलां गांव में तैनात सफाई कर्मी संजय कुमार की कोरोना संक्रमण के कारण एक सप्ताह पूर्व इलाज के दौरान बीएचयू हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। जिससे परिजनों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। संकट को देखते हुए विभाग के कर्मचारियों ने आपस में सहयोग कर 50 हजार रुपए इकट्ठा किया और उसी रुपए का चेक डीपीआरओ के हाथों सफाई कर्मी की पत्नी को दिया।

इस दौरान डीपीआरओ ने कहा कि विभाग द्वारा एक माह के अंदर सभी तरह के देय के अलावा गीता देवी को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। इसके अलावा जो भी मदद होगा उसे जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा। ताकि पत्नी और बच्चों का भरण पोषण सही ढंग से हो सके।

इस दौरान एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी, शिवपूजन सिंह, प्यारे लाल,संतोष शर्मा, विजय साहू, चन्दमा प्रसाद ,समसुहोदा, योगशे गौतम उपस्थित थे।