राष्ट्रगान के साथ निकाला जुलूसे मोहम्मदी, गंगा जमुनी तहजीब की दिखी मिसाल 
 

चंदौली जिले के धानापुर इलाके सहित कई इलाके में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अकीदतमंदों ने जुलूस निकाला। इस दौरान नारे तकबीर अल्लाहुअकबर, नारे रिसालत या रसुलल्लाह, सरकार की आमद मरहबा के सदाओं से मंगलवार को पूरा कस्बा गुंजायान रहा। 

 

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अकीदतमंदों ने जुलूस

गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली हिन्दू मुसलमान दोनों धर्मो के लोग बराबर शामिल 

चंदौली जिले के धानापुर इलाके सहित कई इलाके में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अकीदतमंदों ने जुलूस निकाला। इस दौरान नारे तकबीर अल्लाहुअकबर, नारे रिसालत या रसुलल्लाह, सरकार की आमद मरहबा के सदाओं से मंगलवार को पूरा कस्बा गुंजायान रहा। 


ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अकीदतमंदों ने धाना शहीद स्थल से जुलूस मुहम्मदी निकाला। जुलूस निकालने से पूर्व एक साथ सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया उसके बाद एक हाथ में तिरंगा और एक हाथ मे इस्लामिक झंडा लेकर पूरे कस्बा में जुलूस निकाला जो रामलीला चबूतरा, होते हुए थाना चैराहा, नरौली मोड़, पठानटोली सहित पूरे कस्बा का भ्रमण किया और धाना शहीद मस्जिद के पास पुनः जाकर समाप्त हुआ। 

जुलूस में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली हिन्दू मुसलमान दोनों धर्मो के लोग बराबर शामिल रहे। जुलूस में मुख्य रूप से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, राजेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, भाजपा जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल, कमलाकांत मिश्रा, सुहेल खान जन्नत, नफीस खान, अनिल यादव कृष्णा, रुस्तम खान, परवेज खान जिद्दी, मुकेश मौर्य, सिराजुद्दीन भुट्टो, शब्बीर खान सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर 


इस अवसर पर यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने सबको शुभकामनाएं दी।
 इस यात्रा में कांग्रेस के ब्लॉक धानापुर के 50 से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
 यात्रा में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा, जिला महामंत्री एवं सैयदराजा विधानसभा के प्रभारी प्रदीप मिश्रा, जिला महासचिव मुनीर खान सहित कई  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।