फिट इंडिया क्विज में भाग लेकर जीते लाखों रुपए के इनाम, ऐसे मिलेगा आपको मौका
चंदौली जिले में खेल की जानकारी और गतिविधियों के बारे में अच्छी समझ रखने वाले बच्चों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर लाखों रुपए जीतने का मौका है। इसमें भाग लेकर आप राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और इनाम भी पा सकते हैं । माध्यमिक स्कूल के छात्रों में स्वास्थ्य व खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए फिट इंडिया क्विज 2021-22 का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 30 सितंबर तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता को जीतने वाले विद्यालय को 25 लाख व विजयी विद्यार्थी को 2.50 लाख पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
जानकारी के अनुसार प्रत्येक स्कूल से अधिकतम दो विद्यार्थी प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर चयन किया जाएगा। इसलिए आपको जब जानकारी मिले तत्काल इसके लिए सक्रिय हो जाइए और अपना आवेदन कर डालिए। गौरतलब है कि छात्रों में फिटनेस और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए फिट इंडिया मिशन की ओर से वर्ष 2021 में देश के विद्यालयों के लिए फिट इंडिया क्विज लांच किया गया है। क्विज का उद्देश्य छात्रों को फिटनेस और खेल के विषय में अपने ज्ञान को प्रदर्शित करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। इसमें देश के खेल इतिहास के बारे में छात्रों को पुराने स्वदेशी खेल, अतीत के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय खेल के नायकों व पारंपरिक देसी जीवन शैली की गतिविधियों शामिल की गई हैं।
आपको बता दें कि फिटनेस और स्पोर्टस क्विज का प्रसारण देश के सबसे बड़े खेल टेलिविजन चैनलों पर किया जाएगा। अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व कर नेशनल राउंड में जगह बनाने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्र के समक्ष अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनने वाले स्कूल को 25 लाख व विजेता को 2.50 लाख रुपये, फर्स्ट रनर अप वाले स्कूल को 15 लाख व विजेता को 1.50 लाख और सेकेंड रनर अप वाले स्कूल को 10 लाख व विजेता छात्र को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।