चुनाव की आहट में प्रधानजी करवाने लगे जंगल की जमीन पर कब्जा, हुयी शिकायत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के चकिया इलाके में वन विभाग की भूमि पर अभी तक तो गांव के लोगों लोगों द्वारा कब्जा करने का मामला प्रकाश में आता रहा है लेकिन अब तो ग्राम प्रधान भी कब्जा करने लगे हैं। शनिवार को वनरक्षक यशवंत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा कराए
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के चकिया इलाके में वन विभाग की भूमि पर अभी तक तो गांव के लोगों लोगों द्वारा कब्जा करने का मामला प्रकाश में आता रहा है लेकिन अब तो ग्राम प्रधान भी कब्जा करने लगे हैं। शनिवार को वनरक्षक यशवंत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा कराए जा रहे निर्माण को रोकने की मांग की। मामला स्थानीय वन रेंज मुबारकपुर बीट के मुसाखाड़ वन ब्लाक संख्या 10 का है।

वनरक्षक ने कहा कि मलहर प्रधान पति ननकू चौहान वनविभाग से बगैर अनुमति के रैन बसेरा का निर्माण करा करे थे। आरोप है कि वन रक्षक व कर्मी मना करने पहुंचे तो प्रधानपति व चहेते गाली गलौज देते हुए मारपीट पर अमादा हो गए।

यह देख वन कर्मियों ने ग्राम पंचायत अधिकारी जैनेंद्र राव को फोन किया। वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन रक्षक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल रहमतुल्लाह खां ने कहा कि मामले से संबंधित तहरीर मिली है।