अब 588 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, ज्यादा लेने वालों पर होगी कार्रवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
देशभर के रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उन्हें अब 588 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। सिलेंडर की कीमत 217 रुपये घटा दी गई है। लॉकडाउन में लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है।
अब उपभोक्ताओं ने सरकार के निर्णय की सराहना की है। शुक्रवार से नए रेट के हिसाब से सिलेंडर की बुकिंग शुरू हो गई है। उन्हें अब 588 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।
सरकार ने लॉकडाउन में गैस सिलेंडरों की कीमत घटाकर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। पहले सिलेंडर के लिए लोगों को 805 रुपये देने पड़ते थे। हालांकि बाद में सब्सिडी उनके खाते में पहुंचती थी। सरकार ने सिलेंडर की कीमत अब 588 रुपये कर दी है। गैस एजेंसी संचालकों को सिलेंडरों की होम डिलेवरी सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।
कहा जा रहा है कि सरकार के फैसले से कनेक्शनधारकों को काफी राहत मिलेगी। खासतौर से उज्ज्वला कनेक्शनधारकों को सिलेंडर लेने में काफी सहूलियत हो जाएगी। पहले 805 रुपये अदा करने में सक्षम न होने की वजह से सिलेंडर नहीं ले पाते थे। इसके चलते योजना का लाभ मिलने के बावजूद लकड़ी और उपली पर ही खाना बनाना पड़ता था। दाम कम होने से कनेक्शनधारकों को राहत मिल जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गैस सिलेंडर की कीमत घटकर अब 588 रुपये हो गई है। इसके बाबत एजेंसी संचालकों को निर्देशित किया गया है। निर्धारित से अधिक दर वसूलने वाले एजेंसी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।