दूल्हे के मंडप में जयमाल लेकर आ गयी प्रेमिका, दूल्हे के छोटे भाई को करनी पड़ी शादी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
मीरजापुर के मड़िहान थानाक्षेत्र के एक गांव में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब प्रेमी की शादी की खबर सुनकर प्रेमिका भी मौके पर पहुंच गई। मंडप में प्रेमी दूसरी लड़की से विवाह कर रहा था वहीं प्रेमिका भी दुल्हन के लिबास में बरात लेकर आ धमकी।
दूसरी लड़की को मौके पर देखकर घराती व बराती दोनों के होश उड़ गए। चर्चाओं का दौर चालू हुआ और अंतत: दुल्हा बनकर आए दूल्हे के भाई से लड़की का विवाह संपन्न हुआ। जबकि दूल्हा बना प्रेमी मायूस होकर लौट आया।
बताया जा रहा है कि चंदौली जनपद के किसी गांव की रहने वाली प्रेमिका शादी करने के लिए जयमाल स्टेज पर जा पहुंची। इसे देख बरातियों में अफरा-तफरी मच गई। दूल्हा भी प्रेमिका को देख सन्न रह गया और इधर-उधर झांकने लगा।
इस तरह के नजारे को देखकर लड़की वालों ने शादी से इन्कार कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी गई। चौकी प्रभारी राजगढ़ केदारनाथ मौके पर दल बल के साथ पहुंच गए और दूल्हे को चौकी पर उठा ले गए।
इधर लड़की वालों ने कार्रवाई करने की ठानी तो लड़की पक्ष ने दूल्हे के छोटे भाई से शादी करने की बात कही और मान-मनौवल के बाद दूल्हे के छोटे भाई से दुल्हन की शादी रचा दी गई।