स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध, आ गया 15 अगस्त के लिए आदेश 

 

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए 75वें स्वाधीनता दिवस समारोह के संदर्भ में भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परंपरागत रूप से सादगी, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाए जाने के बारे में सूचना दी है।

मुख्य सचिव के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 15 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज कराया जाएगा तथा झंडे का अभिवादन करके राष्ट्रगान गाया जाएगा। इसके साथ ही साथ इस मौके पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, पंथनिरपेक्षता तथा सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाएगा और मौके पर मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा।

 इस अवसर पर कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मानव श्रृंखला न बनाए जाने की बात कही गई है। जारी निर्देश में यह कहा गया है कि अबकी बार कोविड-19 के लिए काम करने वाले योद्धाओं को भी इस अवसर पर बुलाकर आमंत्रित किया जाए और कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त व स्वस्थ हुए व्यक्तियों को भी आमंत्रित करके लोगों की हौसला अफजाई की जाए। 

साथ ही बताया गया है कि 14 एवं 15 अगस्त की रात में सरकारी कार्यालयों एवं अन्य इमारतों तथा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को रोशन किया जाएगा तथा उसकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।

 इस पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अधिकारी शासन संबंधी प्राथमिकताओं को जनमानस को अवगत कराकर उन्हें अपेक्षित योगदान के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही साथ समाज में बेहतर वातावरण पैदा करके स्वच्छ प्रशासन देने के संदेश को जनता से अवगत कराएंगे।

 इसके साथ ही साथ कहा गया है कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने की अवधारणा को अंगीकृत करते हुए उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है। राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों विशेष रूप से किसानों, गरीबों, वंचितों, शोषितों एवं उपेक्षित वर्ग के साथ-साथ प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए साफ नियत एवं सही विकास के संकल्प को साकार कर रही है।

 देश के सर्वाधिक विशाल आबादी वाले प्रदेश के बावजूद वैश्विक कोरोना जैसी महामारी पर नियंत्रण पाने में प्रदेश सरकार सफल रही है। कोविड-19 हेतु 3D मॉडल की सराहना पूरे देश में की गई है और इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहा है। इसके साथ ही साथ इस पत्र के साथ संलग्न करके सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की एक विस्तृत जानकारी दी गई है, जिसको आम जनता को बताया जाना है। साथ ही उस दिन होने वाले समारोहों में सरकार के कार्यों का जिक्र करना है तथा इसकी जानकारी मीडिया में प्रचारित प्रसारित करनी है।