ऐसा भी होता है हमारे चंदौली जिले में, एक हिंदू ने अपने घर पर रखी इफ्तार पार्टी, दिया मजहबी एकता का संदेश
नियामताबाद क्षेत्र पचोखर गांव में रमजान पर पहल
हिंदू व्यक्ति ने रखी अपने आवास पर इफ्तार पार्टी
रोजा में दिखी मजहबी एकता
सभी ने मिलकर अमन-चैन लिए मांगी गई दुआएं
आपको बता दें कि रमज़ान का महीना चल रहा है जो की इबादत और बरकत का महीना है, रमज़ान में लोग पूरे दिन रोज़ा रख कर अल्लाह की इबादत करते है। और अपने अपने हिसाब से लोगो को अफ्तार कराते है। इसी कड़ी में 27वें रमज़ान को सामाजिक कार्यकर्ता भोला बिन्द ने अपने आवास पर सैकड़ो लोगों को अफ्तार कराया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। उसकी खास बात ये है कि इस इफ्तार में हिन्दू मुस्लिम ने एक साथ मिलकर रोज़ा खोला।
बताया जा रहा है कि इस इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब की झलक यहां देखने को मिली। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े बुजुर्ग नौजवान वह बच्चों के साथ हिंदू भाइयों ने भी शिरकत की। सभी लोगों ने आपसी भाईचारे की दुआ भी मांगी।
लोगों ने कहा कि रमज़ान का एक महीना ऐसा होता है कि लोग समाज की भाग दौड़ भरी जिंदगी को पीछे छोड़ कर इबादात में दिन गुज़ारते है और ज़रूरतमन्दों की मदद करते हैं। रोज़े का अपना वैज्ञानिक महत्व भी है, क्योंकि रोज़े रखने से सेहत भी माकूल होती है।
इस संबंध में समाजसेवी भोला बिन्द ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा व देश में अमन-चैन को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है और आपसी सद्भाव को कायम करना है। इस प्रकार के कार्यक्रम हमें आपस में मिलजुल कर रहना सिखाता है। पांच सालों से अपने गांव की मस्जिदों में इफ्तार पार्टी का आयोजन करते आ रहे हैं। इस बार अपने आवास पर गांव के मुस्लिम के साथ रोजा इफ्तार देकर भाईचारे का संदेश दिया है।