इलिया क्षेत्र की निर्माणाधीन सड़कों का किया जांच, नमूना शासन को भेजा गया
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिला के इलिया क्षेत्र में गुणवत्ता विहीन बन रही सड़कों की शिकायत पर लोक निर्माण सचिव शाखा के प्राविधिक परीक्षक प्राविधिक सम्परीक्षा कोष्ठ ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी से 3 करोड़ की लागत से बन रही पांच किलोमीटर सड़कों के निर्माण की जांच की। निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री को देखकर उसकी गुणवत्ता को परखा। तथा जांच की रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने की बात कही।
लोक निर्माण विभाग द्वारा डेढ़ करोड़ की लागत से ढाई किलो मीटर इमिलिया घोड़सारी संपर्क मार्ग तथा डेढ़ करोड़ की लागत से बेन धरौली मार्ग से घोड़सारी जाने वाले ढ़ाई किलो मीटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
पिछले वर्ष 18 नवंबर 2019 को सामाजिक कार्यकर्ता सद्दाम हुसैन ने मार्ग निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी का आरोप लगाते हुए निर्माणाधीन सड़कों की टीएसी से जांच कराने की मांग की थी । शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीएसी के प्राविधिक परीक्षक सुनील कुमार घोड़सारी गांव पहुंचकर निर्माणाधीन सड़क की जांच की तथा तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा व नमूना लिया।
साथ ही बताया कि जांच की रिपोर्ट से शासन को अवगत कराया जाएगा । इस दौरान अधिशासी अभियंता मनोज कुमार, सद्दाम हुसैन, अनुग्रह नारायण सिंह, श्याम जी सिंह, विजय शंकर सिंह, अनिल सिंह, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।