होनहार बच्चों के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना, हर साल मिलेंगे 80 हजार
इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए मौका
मेधावी बच्चों को विज्ञान की ओर लाने की पहल
रिसर्च और इनोवेशन को प्रोत्साहित करने का मौका
ऐसे आप कर सकते हैं अप्लाई
प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। अगर इंटरमीडिएट उत्तीर्ण मेधावी विज्ञान क्षेत्र की शिक्षा में जाते हैं तो योजना के तहत हर साल 80 हजार रुपये तक लाभान्वित हो सकते हैं। योजना इंजीनियरिंग, मेडिकल के साथ डिग्री कोर्स, पीजी, रिसर्च और इनोवेशन (अनुसंधान और नवाचार) के क्षेत्र में जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हो सकती है।
आपको बता दें कि लखनऊ मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि सभी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग आगे की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देता है। योजना का मकसद विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा अर्जित कर देश के विज्ञान और तकनीकी रिसर्च को बेहतर बनाना है। बताया कि प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में बैचलर डिग्री व मास्टर डिग्री करने वाले छात्र छात्राओं के लिए पांच हजार रुपये प्रतिमाह अथवा 60 हजार रुपये सालाना के अलावा भारत के किसी मान्यता प्राप्त रिसर्च सेंटर में सक्रिय गाइड के मार्गदर्शन में अनिवार्य समर रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए 20 हजार यानी कुल 80 हजार रुपये प्रति साल दिया जाएगा।
बैचलर व मास्टर डिग्री के लिए इन विषयों का करें चुनाव
फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी, स्टेटिस्टिक्स, जियोलॉजी, एस्ट्रोनॉमी, इलेक्ट्रानिक्स, बॉटनी, एंथ्रोपोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, जियोफिजिक्स, एटमोस्फियरिक साइंस, ओशनिक साइंस, एस्ट्रोफिजिक्स, इकोलॉजी, मरीन बायोलॉजी, जेनेटिक्स, बायोफिजिक्स को चुनकर स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं।
आवेदन में इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
1. सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12 वीं) मार्कशीट
2. जन्म तिथि के प्रमाण के लिए कक्षा 10वीं का प्रमाणपत्र व मार्कशीट
3. एससी, एसटी व ओवीसी आवेदकों के लिए जाति या कम्युनिटी प्रमाणपत्र
4. जेईई मेन और इंटरनेशनल ओलंपिक मेडलिस्ट (केवल जो पात्र हैं) का रैंक जाहिर करने वाला प्रमाणपत्र
5. कॉलेज के प्रिंसिपल, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार व इंस्टीट्यूट के निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन पत्र
6. आवेदक की बैंक एकाउंट जोकि एसबीआई में होना चाहिए, के पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी
इस संबंध में मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष के इंस्पायर स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसकी तिथि व आवेदन संबंधी किसी भी तरह की जानकारी के लिए वेबसाइट www.online- inspire.gov.in को देखते रहें।