कहीं कोल्ड ड्रिंक के जरिए तो नहीं हो रही है जहरखुरानी, जांच पड़ताल कर रही पुलिस 
 

 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर गुरुवार की रात सवा दस बजे पहुंची महानंदा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में दो यात्री अचेत मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया था। किसी अनहोनी की आशंका में यात्रियों की सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर अचेत यात्रियों को लोको अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि बिहार के कटिहार जिले के थाना सिकरौना कदुवा गांव निवासी 18 वर्षीय नसीम अख्तर व 18 वर्षीय वसीम अख्तर गाजियाबाद में सेटरिंग का काम करते हैं। वह दिल्ली से अलीपुरद्वार जा रही 05484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस के एस-8 वर्थ संख्या 17 व 20 पर सवार होकर दिल्ली से कटिहार जा रहे थे। ट्रेन के प्रयागराज स्टेशन पर पहुंचते ही दोनों ने साथ में खाना खाने के बाद कोल्डड्रिंक का सेवन किया। इसके थोड़ी देर बाद ही दोनों अचेत हो गये। 

इसके बाद पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गुरुवार की रात दस बजे ट्रेन के पहुंचने पर अचेत यात्रियों की सूचना सह यात्रियों ने पुलिस को दी। इसकी जानकारी होने पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और अचेत यात्रियों को लोको अस्पताल में भर्ती कराया। 

इस बारे में जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों से पूछताछ के आधार पर प्रयागराज जीआरपी से संपर्क कर छानबीन की जा रही है और जानने की कोशिश की जा रही है कि कहां पर जहरखुरानी का ऐसा गिरोह एक्टिव है और कैसे ये यात्री इनके शिकार हो गए।