चंदौली पहुंचा ठेला लेकर जापानी, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी को दी बधाई
भारत व जापान के रिश्तों की कर रहा तारीफ
बोला- राजनीतिक सूझबूझ से जापान और भारत अच्छे दोस्त
कोलकाता से अमृतसर की पैदल यात्रा कर रहे जापानी
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे समीप रविवार को जापानी यात्रियों ने ठेला गाड़ी लेकर कोलकाता से अमृतसर पैदल यात्रा करने जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भारत के शांतिदूत बनकर भारत भ्रमण पर निकले हैं, कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से जापान के रिलेशनशिप काफी मजबूत हुए और जापान भारत इस समय अच्छे दोस्त हैं।
आपको बता दें कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधान मंत्री बनने पर भारत में शांतिदूत बनकर भारत भ्रमण पर निकले जपानी यात्री मोटोकि ने खुशी जाहिर करते हुये उन्हें महान बताया और उनका स्वागत करते हुए बधाई दी। वह ठेला गाड़ी लेकर कोलकाता से अमृतसर पैदल यात्रा करते हुए शनिवार की सायं हाईवे से जा रहे थे। उनकी मुलाकात नगर के एक समाजसेवी व्यवसायी शैलेन्द्र सिंह से हुई।
उन्होंने विदेशी मेहमान का स्वागत करते हुये उनके इस यात्रा का उद्देश्य हिंदी में पूछा। तो उन्होंने इसका जबाब सहजता से अंग्रेजी में स्पष्ट शब्दों में दिया कि वह शांति के लिए निकले हैं। उन्होंने अपना नाम मोटोकि बताया। भारत के बारे में जापान के लोगों की क्या राय है तो उन्होंने काफी सहजता से जबाब दिया कि भारत और जापान के मधुर रिश्ते हैं। जब नरेंद्र मोदी के बारे में पूछा तो मोटोकि के चेहरे पर गजब की चमक आ गई।
उन्होंने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की राजनीतिक सूझबूझ व परिपक्वता की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हुई है और भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में यूनाइटेड स्टेट और चीन के बाद तीसरी शक्ति बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से जापान के रिलेशनशिप काफी मजबूत हुए हैं जापान और भारत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुये गतंव्य के लिये प्रस्थान किया।
इस बाबत शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत के बारे में विदेशियों के हृदय में जो सम्मान मोदी जी ने दिलाया है यह उनकी बेहतरीन राजनीतिक कुशलता को परिलक्षित करता है।