सोना लेकर फरार हुए सागर पाटिल की लाश मिलने के बाद कर्नाटक पुलिस पहुंची मुगलसराय

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित स्वर्ण व्यवसायी का सोना लेकर फरार होने वाले युवक की मौत के बाद कर्नाटक के बेलगावी जिले की आथनी पुलिस स्टेशन से आई टीम ने शुक्रवार को व्यवसायी व अन्य लोगों से पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक के पास से 1.43 किलोग्राम सोना और चार
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित स्वर्ण व्यवसायी का सोना लेकर फरार होने वाले युवक की मौत के बाद कर्नाटक के बेलगावी जिले की आथनी पुलिस स्टेशन से आई टीम ने शुक्रवार को व्यवसायी व अन्य लोगों से पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक के पास से 1.43 किलोग्राम सोना और चार किलो चांदी बरामद हुई थी।

नगर के व्यवसायी मंजीत सिंह ने पिछले दिनों मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि परमार कटरा स्थित एक फर्म के मालिक के कहने पर पुराने जेवरातों की सफाई, मरम्मत और रिफाइनरी के लिए एक किलो 494 ग्राम सोना सागर पाटिल नामक युवक को दिया था। इसके बाद सोना वापस लेने के लिए जब उससे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसका कहीं पता नहीं चला। उस दौरान यह जानकारी हुई कि युवक को एक अन्य स्वर्णकार ने 323 ग्राम सोने के आभूषण दिए थे।


 
प्रकरण में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों तीन लोगों को जेल भेजा था। जबकि मुख्य आरोपी सागर पाटिल का पता नहीं चल सका। इस बीच सूचना मिली कि उसका शव कर्नाटक के बेलगावी जिले की आथनी थाने की पुलिस को नदी में मिला है। उसके पास से पुलिस ने सोना और चांदी बरामद की है।

शुक्रवार को कर्नाटक की आथनी पुलिस की पांच सदस्यीय टीम मुगलसराय कोतवाली पहुंची। टीम ने व्यापारी और एक चालक व अन्य लोगों से पूछताछ की।