यह है दरियादिली : शबा का निकाह कराने वालों की करिए तारीफ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के खंडवारी देवी इंटर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को स्व. मुजाहिद हुसैन की पुत्री शबा मोजाहिद का मां खंडवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ग्रुप के प्रबंधक राजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने खर्चे पर धूमधाम से निकाह कराया। समाजसेवी डॉ. अजय सिंह, प्रधान भज्जू सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप यादव व प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष यादव ने भी सहयोग किया। इन लोगों ने पिता की तरह शबा का निकाह के बाद विदाई कर सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की।
कस्बा के खंडवारी देवी इंटर कालेज में देवरिया जिला के रामनगर निवासी मुजाहिद हुसैन वित्तविहीन शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे। लगातार 30 वर्षो तक सेवा देने के बाद 25 अक्तूबर को मंडलीय विद्यालय जौनपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। गरीबी के आलम में परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा।
मुजाहिद के निधन के पहले ही पुत्री शबा मोजाहिद की गाजीपुर जिले फुफुआंव गांव के मोहम्मद नाजिम शाह के पुत्र इमरान शाह के निकाह तय हुई थी। शादी का कार्ड भी बंट चुका था। मुजाहिद हुसैन की इंतकाल के बाद पत्नी अनवरी खातून के सामने बेटी की शादी करना कठिन होने लगा।
मां खंडवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह उनके घर पहुंच परिजनों को ढांढस बधाया। साथ ही शादी कराने का आश्वासन दिया। निर्धारित तिथि पर खंडवारी कॉलेज परिसर में शुक्रवार को धूमधाम से शादी संपन्न कराई गई।