यात्रीगण ध्यान दें : ये ट्रेन हो रही हैं निरस्त व ये चल रही हैं लेट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show कोहरे व ठंड का प्रकोप बढ़ते ही ट्रेनों के विलंबित और कैंसिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। ट्रेनों की देरी से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग व महिला यात्रियों को झेलनी पड़ रही। बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

कोहरे व ठंड का प्रकोप बढ़ते ही ट्रेनों के विलंबित और कैंसिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। ट्रेनों की देरी से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग व महिला यात्रियों को झेलनी पड़ रही। बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को अप व डाउन की दस ट्रेनें निरस्त रही।

ट्रेनों के विलंबित होने से दूर-दराज से आए लोग मजबूरन प्लेटफार्म पर ही ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा। रात के समय चल रही ठंडी हवा यात्रियों को और परेशान कर दे रही। गुरुवार को डाउन की तरफ जाने वाली जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट 3 घंटे, कोटा-मथुरा एक्सप्रेस 4 घंटे, देहरादून-हावड़ा पंजाब मेल 2 घंटे, आनंद विहार-पुरी नंदन कानन सुपरफास्ट 4 घंटे, आनंद विहार-कामाख्या नार्थ सुपरफास्ट 4 घंटे, आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल सुपरफास्ट एक घंटे, कालका-दिल्ली हावड़ा कालका मेल एक घंटे विलंब से जंक्शन पर पहुंची।

डाउन की मडुयाडीह-रांची संबलपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज सिटी-हावड़ा विभूति सुपरफास्ट, आनंद विहार-हावड़ा सुपरफास्ट, अप व डाउन की बरकाकाना पैसेंजर, पटना जनशताब्दी, रांची इंटरसिटी, विभूति एक्सप्रेस निरस्त रही।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

कोहरे की वजह से डेढ़ महीने तक छह जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक ट्रेनें रद रहेंगी। वहीं एक जोड़ी का आंशिक समापन/प्रारंभ, चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से और 19 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

हटिया-आनंद विहार 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक, आनंद विहार-हटिया 17 दिसंबर से 30 जनवरी तक, सांतरागाछी-आनंद विहार 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक, आनंद विहार-सांतरागाछी 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक, नई दिल्ली-मालदा-टाउन 19 दिसंबर से 30 जनवरी तक, मालदा टाउन-नई दिल्ली 21 दिसंबर से एक फरवरी तक, झांसी-कोलकाता 20 दिसंबर से 31 जनवरी तक, कोलकाता-झांसी 22 दिसंबर से दो फरवरी तक, वाराणसी-सिगरौली व सिगरौली-वाराणसी 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक, चोपन-शक्तिनगर व शक्तिनगर-चोपन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी।

मथुरा-हावड़ा का आंशिक समापन

16 दिसंबर से 27 जनवरी तक मथुरा से खुलने वाली मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आगरा-कैंट से किया जाएगा। यह ट्रेन मथुरा व आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी। 20 दिसंबर से 31 जनवरी तक हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आगरा कैंट में किया जाएगा। ट्रेन आगरा कैंट व मथुरा के बीच रद रहेगी। परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

16 दिसंबर से 31 जनवरी तक (शुक्रवार को छोड़कर) पटना से खुलने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाए कानपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलेगी। 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक (शनिवार को छोड़कर) कोटा से खुलने वाली कोटा-पटना एक्सप्रेस भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फर्रुखाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी। 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रांची से खुलने वाली रांची-अजमेर एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-मंडुआडीह-प्रयागराज सिटी के रास्ते चलेगी। 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक अजमेर से खुलने वाली अजमेर-रांची एक्सप्रेस प्रयागराज-सिटी-मंडुआडीह-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी।