इंस्पेक्टर साहब ने करवा दी प्रेमी जोड़े की शादी, ऐसे माने घर के लोग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पुलिस के सहयोग से दो साल से प्रेम कर रहे एक प्रेमी जोड़े को एक होने का मौका मिल गया और पुलिस की थोड़ी सी मदद से दोनों की शादी हो गयी। चंदौली जिले का शहाबगंज थाना प्रेमी युगल के एक होने का साक्षी बना। मौके पर इलाके के लोग भी मौजूद रहे।
हम आपको बता दें कि लड़के और लड़की के बीच दो साल से प्रेम प्रपंच चल रहा था। जब इस बात की भनक दोनों के परिजनों को लगी तो मामला तूल पकड़ने लगा और बात थाने तक आ गई। चुकी लड़का और लड़की दोनों बालिग होने के कारण दोनों ही एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। वहीं लड़के के परिजन शादी करने के मूड में नहीं दिख रहे थे।
मामले को समझने व प्रेमी जोड़े की मंशा देखकर प्रभारी निरीक्षक अवनीश रॉय और सीनियर सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव ने दोनों के परिजनों को काफी समझाने बुझाने की कोशिश की। तब जाकर लड़के के परिजन शादी के लिए तैयार हुए।
पुलिस की पहल व थाना शहाबगंज द्वारा किए गए कार्य की स्थानीय लोग प्रशंसा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पुलिस थाने के हस्तक्षेप की वजह से आज दो प्रेमी एक हो गए हैं।