इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री सावधान, रद्द रहेगी रेलगाड़ियां
पश्चिम मध्य रेलवे के देवग्राम और मझौली रेलवे स्टेशन के बीच चल रहे लाइन दोहरीकरण के लिए नान इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसको देखते हुए इस रूट से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं इस रूट की छह ट्रेनों को धनबाद से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन चंदौली के रास्ते चलाया जाएगा।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नान इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस एक और चार सितंबर को, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 31 अगस्त, दो, और सात सितंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह अप में सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 अगस्त और पांच सितंबर को जबकि डाउन में तीस अगस्त और छह सितंबर को रद्द रहेगा।
इसी तरह अप में हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस तीस अगस्त और छह सितंबर जबकि डाउन में एक और आठ सितंबर को कटनी, मुरवारा, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, धनबाद जंक्शन से होकर चलेगी। इसी तरह अप में अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस एक सितंबर और डाउन में चार सितंबर को धनबाद-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी।
इसी तरह मदार जंक्शन कोलकाता एक्सप्रेस डाउन में तीस अगस्त और छह सितंबर को तथा अप में दो सितंबर को कटनी मुरवारा-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी- पं. दीनदयाल उपाध्याय-धनबाद के रास्ते चलेगी।