लोकसभा चुनाव के ड्यूटी के दौरान खनन अधिकारी की मौत, आज होगा अंतिम संस्कार
 

लोकसभा चुनाव के ड्यूटी के दौरान प्रेषक के साथ लाइनिंग अधिकारी के रूप में तैनात जिला खनन अधिकारी अरविंद कुमार यादव का सोमवार की सुबह ब्रेन हेमरेज होने के कारण मौत हो गई।
 

चंदौली में भी काम कर चुके हैं खनन अधिकारी

फिलहाल भदोही जिले में थे तैनात

 खनन अधिकारी की इलाज के दौरान मौत

 चुनावी ड्यूटी में हुआ था ब्रेन हेमरेज 

 

चंदौली लोकसभा चुनाव के ड्यूटी के दौरान प्रेषक के साथ लाइनिंग अधिकारी के रूप में तैनात जिला खनन अधिकारी अरविंद कुमार यादव का सोमवार की सुबह ब्रेन हेमरेज होने के कारण मौत हो गई।


 
बता दें कि खनन अधिकारी के पद पर चंदौली जिले में कार्य कर चुके अरविंद कुमार यादव गाजीपुर जिलेके रामपुर ककराही सैदपुर के निवासी थे। वह वर्तमान समय में भदोही जिले में तैनात थे । उनके द्वारा अपना निजी आवास वाराणसी में बनाया गया था। 

अरविंद कुमार प्रेक्षक के साथ लाइजनिंग अफसर के रूप में काम कर रहे थे। वह 10 मई को सिखापुर मतदान केंद्र का जायजा लेने गए थे।  कार से उतरते समय उनका मोबाइल गिरा और जब वह उसे उठाने के लिए झुके तभी सर के बल गिर पड़े। इसके बाद प्रेक्षक द्वारा उन्हें तत्काल चिकित्सकों की टीम बुलाकर गोपीगंज सीसीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा और जिला अस्पताल से उन्हें तुरंत वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां भी किसी प्रकार की सुधार न होने के कारण परिजनों द्वारा उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जब हालात में सुधार नहीं हुई तो परिजनों ने एयर एंबुलेंस के माध्यम से गुड़गांव में मेदांता अस्पताल ले गए जहां सोमवार की सुबह ब्रेन हेमरेज से अरविंद की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों तथा सगे संबंधियों में शोक का माहौल छा गया । इनका  मंगलवार को उनका वाराणसी में अंतिम संस्कार किया जाएगा।