चंदौली जिले का रहने वाला है मुख्तार का शूटर, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम
सकलडीहा कोतवाली का रहने वाला है रामदुलारे
कई थानों में दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे
रामदुलारे की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने के लिए उसके गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। चंदौली जिले का मूल निवासी रामदुलारे नाम का बदमाश हत्या और गैंगस्टर एक्ट में 2010 से फरार चल रहा था। पुलिस ने रामदुलारे की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। जनपद मऊ में चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह रामसिंह मौर्य की सनसनीखेज तरीके से हत्या करने के मामले में वांछित बताया जा रहा ता। मुख्तार अंसारी गैंग का ये शार्प शूटर काफी तेज तर्रार माना जाता है।
बताया जा रहा है कि इसको मऊ के थाना दक्षिण टोला में रामदुलारे पर कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी गैंग का ये शार्प शूटर मूल रूप से चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली के पौरा गांव रहने वाला है। रामदुलारे की सूचना पर पुलिस ने मऊ में मतलूपुर मोड़ के पास घेराबंदी की। पुलिस को सूचना थी कि शार्प शूटर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान रामदुलारे को धर दबोचा।
मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि रामदुलारे के पास एक अदद अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह ने बताया कि मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह मौर्य और गनर सतीश कुमार की 2010 में हत्या कर दी गई थी। इसके लिए थाना दक्षिण टोला में मुख्तार अंसारी समेत गैंग के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मुख्तार अंसारी समेत हत्याकांड के सह अभियुक्त रामदुलारे पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। पुलिस रिकॉर्ड में रामदुलारे की पहचान IS-191 गैंग के सदस्य से होती है। IS-191 गैंग का सरगना माफिया मुख्तार अंसारी को बताया जाता है। अब पुलिस के शिकंजे में मुख्तार अंसारी का करीबी आ गया है। पुलिस की कार्रवाई को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। फरार बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।