गांव के बुजुर्गों को मिली बड़ी सहूलियत, अब घर बैठे बनेगा बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड
70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए नई सुविधा शुरू
मोबाइल से घर बैठे बनेगा आयुष्मान कार्ड
ऐसे करें एप के जरिए ऑनलाइन आवेदन
अब चंदौली जिले के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अस्पताल, साइबर कैफे या जनसेवा केंद्र की भागदौड़ नहीं करनी होगी। वह अपने मोबाइल से ही आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। नई सुविधा के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग घर बैठे बायोमेट्रिक सत्यापन करा सकेंगे। इससे न केवल समय और मेहनत बचेगी बल्कि अतिरिक्त खर्चे से भी मुक्ति मिलेगी।
56 हजार बुजुर्ग होंगे आच्छादित
आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत जिले के 56,881 बुजुर्गों को लाभ दिया जाना है। अभी तक 17,934 लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा चुका है। जिले में कुल 9.14 लाख लोगों को योजना से आच्छादित किया जाना है, जिनमें से अब तक लगभग 5.80 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं।
आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले मोबाइल में आयुष्मान एप डाउनलोड करना होगा।
- एप खोलने के बाद लॉगिन पर क्लिक कर ‘बेनिफिशियरी’ का विकल्प चुनें।
- कैप्चा डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और ओटीपी डालकर लॉगिन करें।
- स्कीम के विकल्प में पीएमजेएवाई चुनें।
- इसके बाद आधार नंबर, जिला और कैप्चा भरना होगा।
- आगे बढ़ने पर हियर फॉर इनरोलमेंट का विकल्प खुलेगा, जहां 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों के लिए चौथा पेज उपलब्ध होगा।
चार दिन में मिलेगा कार्ड
चौथे पेज पर बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होगी। इसमें लाभार्थी की फोटो मोबाइल कैमरे से ली जाएगी। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्ड जनरेट हो जाएगा, जिसे चार दिन बाद डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकेगा।
बुजुर्गों को बड़ी राहत
डिप्टी सीएमओ एवं आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. अमित द्विवेदी ने बताया कि पहले घर पर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा मौजूद थी, लेकिन अब इसमें विशेष रूप से 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए नया फीचर जोड़ा गया है। इससे बुजुर्गों को काफी सहूलियत होगी और उन्हें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।