खुशखबरी : धनतेरस से लेकर दीपावली तक पूरे प्रदेश को मिलेगी 24 घंटे बिजली
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरमान जारी करके कहा है कि आने वाले दीपावली पर्व पर मैं लोगों को पर्याप्त बिजली मिलेगी। लखनऊ से जारी आदेश में कहा गया है कि धनतेरस से लेकर दीपावली तक पूरे प्रदेश को बिजली की कटौती से मुक्त कर दिया जाएगा। 24 अक्टूबर की रात से पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
ऊर्जा विभाग को दिए निर्देश के क्रम में अधिकारियों ने बताया कि पावर कारपोरेशन ने इस दौरान रोजाना तकरीबन 23 हजार मेगावाट तक की बिजली की व्यवस्था कर ली है।
प्रमुख सचिव ऊर्जा ने जानकारी देते हुए कहा है कि शहरों और कस्बों के साथ-साथ गांवों को भी 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाएगी। ब्रेकडाउन होने पर जल्दी-जल्दी ठीक किया जाएगा, जिससे अधिक देर तक कटौती ना हो सके और उपभोक्ताओं को क्यों कोई परेशानी ना हो। सरकार की मंशा के अनुरूप दीपावली तक गांवों में भी बिजली कटौती नहीं की जाएगी।