नौजवानों से अधिक बुजुर्गों पर भरोसा, अब रिटायर ड्राइवर से चलवाई जाएंगी सरकारी बसें
रोडवेज ड्राइवर अब 62 वर्ष की उम्र तक दे सकेंगे सेवाएं
रिटायर होने के बाद संविदा पर फिर से होगी भर्ती
हर 6 माह में किया जाएगा चेकअप
चंदौली जिले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है । रोडवेज ड्राइवर अब 62 वर्ष की उम्र तक सेवाएं दे सकेंगे। उन्हें सेवानिवृत्त 60 वर्ष की उम्र में ही किया जाएगा, लेकिन छह माह के अनुबंध पर रखा जाएगा, जिसे 62 वर्ष तक के लिए विस्तारित किया जा सकेगा। दोबारा संविदा पर रखे जाने के लिए उन्हें रोडवेज की शर्तों को पूरा करना होगा।
इस संबंध में रोडवेज के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने आदेश जारी किए हैं। दरअसल, चालकों के अभाव में रोजाना दर्जनों बसें डिपो में खड़ी रह जाती हैं। ऐसे में रोडवेज को राजस्व का नुकसान होता है तथा यात्रियों को बसें नहीं मिल पाती हैं।
बता दें कि आउटसोर्स के जरिये चालकों की भर्ती की जा रही है, लेकिन आवेदक नहीं मिल रहे हैं। जिसकी मुख्य वजह कम वेतन को बताया जा रहा है। ऐसे में यह प्रयास किया जा रहा है। इससे नियमित और संविदा से रिटायर हुए चालकों को दोबारा नौकरी का अवसर मिलेगा।