खुशखबरी : अब सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होगी पैरेंट टीचर मीटिंग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले सहित प्रदेश के सभी स्कूलों में अब जल्द ही कॉन्वेंट स्कूलों के तर्ज पर सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पीटीएम व वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों की प्रगति के साथ-साथ उसके टैलेंट को भी बढ़ावा मिल सके। अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को यह जानकर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले सहित प्रदेश के सभी स्कूलों में अब जल्द ही कॉन्वेंट स्कूलों के तर्ज पर सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पीटीएम व वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों की प्रगति के साथ-साथ उसके टैलेंट को भी बढ़ावा मिल सके।

अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि अब परिषदीय स्कूल में भी शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए भी पीटीएम व वार्षिकोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक में अब अभिभावक अध्यापक हर 3 महीने पर अनिवार्य रूप से आयोजित पीटीएम बैठक में भाग लेंगे, जो हर शैक्षिक सत्र के जनवरी, अप्रैल, जुलाई तथा अक्टूबर में कराया जाएगा। वहीं फरवरी में वार्षिकोत्सव का आयोजन कर पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, संगीत, कला कविता वह कहानी आदि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। वार्षिक उत्सव के आयोजन का खर्च समग्र शिक्षा के अंतर्गत दिए गए कंपोजिंग ग्रांट से 10% की धनराशि खर्च की जाएगी ।

इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए अपर बेसिक शिक्षा सचिव रेणुका कुमार ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च विद्यालयों में अनिवार्य रूप से पीटीएम वार्षिक उत्सव का आयोजन करने का फैसला लिया है। आयोजन की जानकारी विद्यार्थी की नोटबुक पर लिखकर अभिभावकों को दी जाएगी। सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी विद्यार्थी की उपस्थिति, रिपोर्ट कार्ड, दीक्षा एप्स, खेलकूद प्रतियोगिता, चिकित्सा प्रशिक्षण तथा स्कूल में मिलने वाले निशुल्क सुविधाओं के बारे में इस मीटिंग में जानकारी शिक्षकों द्वारा प्रदान की जाएगी।