डीएम व एसपी के निर्देश पर क्षेत्रों में की जा रही हैं शांति समिति की बैठकें
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के थानों व विभिन्न गावों में की जा रही शान्ति समिति की लगातार बैठकें। लोगों को जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराने के साथ ही शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए की जा रही अपील।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद के थानों सहित विभिन्न गावों में आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद के मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं/प्रबुद्धजन एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठकें लगातार सम्बन्धित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही हैं।
मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों से वार्ता कर उनसे अपील की जा रही कि आगामी मोहर्रम पर्व के अवसर पर किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न करें, शासन द्वारा जारी निर्देशों, लाॅकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपने-अपने घरों पर ही रहकर मनाएं।
साथ ही सभी से अनुरोध किया जा रहा कि उपरोक्त निर्देशों से अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी अवगत कराते हुए उन्हें भी प्रेरित एवं जागरूक करें।
बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा शासन के निर्देशों/गाइडलाइन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का आश्वासन दिया जा रहा है। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक किया जा रहा है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारीगण को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी मोहर्रम पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने, शासन के निर्देशों एवं सोशल डिस्टेसिंग का अरक्षशः पालन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए हैं।