15 नहीं 20 अक्टूबर तक जिले की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा कर रही है सरकार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सड़कों की स्थिति बदहाल है। मुख्य मार्ग हों या फिर संपर्क मार्ग हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे दिखायी देते हैं। इस पर दोपहिया या छोटे वाहन वाले लोग जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं। इन सड़कों की मरम्मत 15 अक्तूबर तक होनी है मगर अभी 50 फीसदी सड़कों की भी मरम्मत नहीं हो पाई है। गड्ढों को भरा नहीं जा सका है।
ऐसा कहा जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने सड़कों के मरम्मत करने की मियाद 15 अक्टूबर से बढ़ाकर अब 20 अक्तूबर तक कर दी है। लेकिन गड्ढों के भरे नहीं जाने से आवागमन में दिक्कत हो रही है। जिम्मेदारों की यह बेपरवाही अब लोगों के जान पर भारी पड़ रही है।
बदहाल है सकलडीहा-अलीनगर और चहनिया मार्ग
बारिश के बाद सड़कों की हालत खराब हो चुकी है। सबसे अधिक खराब सड़क सकलडीहा से अलीनगर मार्ग और चहनिया मार्ग की है। भारी वाहनों पर रोक नहीं लगने से बारिश में सड़क उखड़ चुकी है। गिट्टियां बिखर गई है। छोटे और दो पहिया वाहनों का चलना दुश्वार हो गया है। लोग गड्ढों में गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। इसके बाद भी अब तक न तो सड़क बनी और न ही गड्ढों को भरा जा सका है।
सकलडीहा कस्बे से लेकर चंदौली मार्ग भी खस्ताहाल है। कस्बे में फरवरी से सड़क बन रही है। साथ ही जल निकासी के लिए नाले और पटरी का निर्माण कराया जा रहा है। मगर अब तक एक भी काम पूरा नहीं हो सका है। इसके लिए व्यापारी और नागरिक धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। इसके बाद भी काम में न तो तेजी आई और न ही सड़क, नाली और पटरी में से कोई एक काम पूरा हो पाया है।
उड़ती धूल और गंदगी से कारोबार पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
पीडीडीयू नगर से अलीनगर होते हुए चंदौली जाने वाली सड़क भी बेकार हो चुकी है। अलीनगर के पास करीब दो किमी तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। गिट्टियां बिखर गई है। सड़कों पर उड़ती धूल और गड्ढों से पार पाना राहगीरों और वाहन चालकों पर भारी पड़ रहा है। लेकिन लोक निर्माण विभाग इनकी मरम्मत ही शुरू नहीं करा सका है।
पड़ोसी जनपद वाराणसी को जोड़ने वाले पड़ाव चौराहे से पीडीडीयू नगर मार्ग और रामनगर मार्ग भी गड्ढे में तब्दील हो चुका है। पीडीडीयू नगर मार्ग पर तड़वाबीर बाबा मंदिर से लेकर दुलहीपुर तक जगह-जगह सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से कुछ दिन पहले गिट्टी डाली गई लेकिन वह भी वाहनों के आवागमन से उखड़ गई और सड़क फिर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। यही हाल रामनगर मार्ग का है। गड्ढे के साथ ही गिट्टियां बिखर गई है। लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार है।
अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, पीडब्ल्यूडी डीपी सिंह का कहना है कि सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। इसकी मियाद भी अब 15 अक्तूबर से बढ़ाकर 20 अक्तूबर तक कर दी गई है। जो सड़कें खराब हैं, उसकी मरम्मत तय समय पर करा ली जाएगी।