प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में महिलाओं को मिलेगा यह लाभ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show गर्भवती महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग मातृ वंदना सप्ताह 2 से 8 दिसम्बर तक मनाएगा। इस दौरान प्रथम बार मां बनने वाली गर्भवती महिलाओं को पांच हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उक्त राशि तीन किश्तों में मिलेगी। प्रधानमंत्री
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

गर्भवती महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग मातृ वंदना सप्ताह 2 से 8 दिसम्बर तक मनाएगा। इस दौरान प्रथम बार मां बनने वाली गर्भवती महिलाओं को पांच हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उक्त राशि तीन किश्तों में मिलेगी।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जनपद में एक जनवरी 2017 से ही चल रही है। इसमें प्रथम बार मां बनने वाली महिला योजना का लाभ प्राप्त कर रही है। अब तक 27 हजार 500 लाभार्थियों के सापेक्ष 24 हजार 800 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। अब इस योजना के बाबत महिलाओं को जागरूक करने के लिए दो से आठ दिसम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा। इस योजना में धनराशि तीन किश्तों में देय होती है।

किसी भी सरकारी स्वास्थ्य संस्था पर 150 दिनों के अंदर गर्भधारण का पंजीकरण कराने पर प्रथम किश्त के रूप में एक हजार, प्रसव से पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छह माह बाद द्वितीय किश्त के रूप में दो हजार और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने व बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तृतीय किश्त के रूप में दो हजार रुपये दिए जाते हैं।