ये हैं रेल में यात्रा के नए लॉकडाउन वाले नियम, जानना है बहुत जरूरी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
देश भर में तीन महीने से लॉक ट्रेनों के पहिये एक जून से रेल पटरियों पर फर्राटा भरेंगे। इतने दिनों बाद जब संचालन शुरू हुआ है तो बदलाव होना भी लाजिमी है। अब जनरल बोगी में यात्रा करने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन करवाना होगा। इस बोगी में कुल 80 यात्रियों की सवारी होगी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में अप व डाउन की 20 ट्रेनें रफ्तार पकड़ेंगी। इस समय लॉकडाउन में हावड़ा, दिल्ली, रांची, सूरत की ट्रेनें फुल हो गई हैं। अधिकारी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुट गए हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए हर बिदुओं पर ध्यान रखा जा रहा है। जंक्शन पर पहले आने वाले यात्रियों को छांव में बैठ जाएंगे। यात्री प्रतीक्षालय में कुर्सियों पर बैठने की इजाजत होगी।
कोरोना वायरस की वजह से ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। जहां-तहां लोग फंसे हुए थे। अब ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है। इस समय भी लोग यात्रा करने के लिए टिकट करा रहे हैं। हाल यह है कि दर्जनों टिकट वेटिंग भी हैं। नई व्यवस्था के साथ नया बदलाव यह होगा कि जनरल में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन कराना होगा।
रास्ते में TTE नहीं बना सकेंगे टिकट
ट्रेन में चल टिकट परीक्षक भी सफर कर सकेंगे कि नहीं, अभी इस व्यवस्था में संशय बना हुआ है। हालांकि अगर चल टिकट परीक्षक सफर करेंगे तो यात्रियों के टिकटों की न तो जांच कर सकेंगे और खाली हुई सीट पर टिकट बना सकेंगे। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कई प्रक्रिया से गुजरना होगा। कंफर्म टिकट वालों को ही जंक्शन पर आने की अनुमति दी जाएगी।
अगर बीच में सीट खाली होती है तो अगले स्टेशन के अधिकारियों को चल टिकट परीक्षक सूचना देंगे। अब चल टिकट परीक्षक चलती ट्रेन में टिकट नहीं बना सकेंगे।
ये है तैयारी
डीआरएम पंकज सक्सेना का कहना है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में अप व डाउन की दिशा में 20 ट्रेनें चलेंगी। 90 मिनट पहले ही यात्री को जंक्शन पहुंचना होगा। यात्रा से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिग से जांच की जाएगी। अगर जांच में कुछ गड़बड़ी मिलेगी तो यात्री की यात्रा निरस्त कर दी जाएगी और उन्हें रिफंड दे दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर बिदुओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था शुरू करवाई जा रही है। हर तरह की सतर्कता बरती जाएगी। सभी यात्रियों की जांच भी होगी। कंफर्म को ही यात्री की इजाजत होगी। सर्कुलेटिग एरिया से लगायत प्लेटफार्म तक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई है।