यात्रीगण ध्यान दें : पटना राजधानी में आज से तेजस रैक, करिए नए तरह के कोच में यात्रा
 

 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से अगर आप पटना या नई दिल्ली की तरफ जाना चाहते हैं और तेजस जैसी रेलयात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो आज से आपको यह मौका मिल सकता है। रेलवे ने राजेंद्र नगर टर्मिनल नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की जगह अब तेजस चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन आज से चलनी शुरू हो जाएगी।
 


इस बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक राजेंद्र नगर टर्मिनल नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 सितंबर से तेजस रैक के साथ चलने लगेगी। इसमें यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

यह है खास सुविधाएं

वहीं डाउन में नई दिल्ली से दो सितंबर से नए रेक के साथ यह ट्रेन चलेगी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलने वाली राजधानी का परिचालन तेजस रेक के साथ होने से संरक्षा में वृद्धि होगी। इसमें ऑटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली होगी। ऐसे में सभी प्रवेश द्वार के बंद होने तक ट्रेन नहीं चलेगी। सीसीटीवी कैमरा युक्त इस ट्रेन के प्रत्येक कोच में यात्रियों को यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलेंगी। अगला स्टेशन, शेष दूरी, आगमन/प्रस्थान का अपेक्षित समय, विलंब और सुरक्षा संबंधी संदेश के प्रदर्शन के लिए प्रत्येक कोच के अंदर दो एलसीडी डिस्प्ले लगाए गए हैं। 


आग के दौरान ऑटोमेटिक ब्रेक


सभी कोचों में पर्दे की जगह रोलर ब्लाइंड लगाए गए हैं। प्रत्येक कंपार्टमेंट में डस्टबिन उपलब्ध रहेंगे। ऊपर की बर्थ पर जाने के लिए सुविधाजनक व्यवस्था की गई है। सभी यात्री के लिए मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। सभी कोचों में ऑटोमेटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम लगाए गए हैं। आग लगने की स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा। 

यह है टाइमिंग

बुधवार को अप ट्रेन 02309 राजेंद्रनगर टर्मिनल से शाम 7.10 बजे रवाना होगी, जो पटना जंक्शन पर 7.25 बजे पहुंचेगी। इसके बाद रात 10.12 बजे पीडीडीयू नगर, 12.10 बजे प्रयागराज और 2.15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। बृहस्पतिवार सुबह 7.40 बजे ट्रेन नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं डाउन में ट्रेन संख्या 02310 नई दिल्ली से 5.10 बजे रवाना होगी। कानपुर सेंट्रल 9.55 बजे, प्रयागराज जंक्शन 12.03 बजे, पीडीडीयू नगर रात 2.02 बजे पहुंचेगी। इसके बाद भोर में 4.40 बजे पटना जंक्शन और 5.15 बजे राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंचेगी।