अंधे अफसरों व बहरे जनप्रतिनिधियों को आइना दिखा रही सायरा बानो, पाट रही गड्ढे

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show कहते हैं कि असली नेता वही है जो दूसरे का दुख दर्द समझे व साझा करे या उसे दूर करने में मदद करे। चंदौली जिले में एक नेता ने अपने छोटे प्रयास से जिले के अंधे बन चुके अफसर व बहरे बने जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने का काम किया है। चंदौली जिले की सड़क के
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

कहते हैं कि असली नेता वही है जो दूसरे का दुख दर्द समझे व साझा करे या उसे दूर करने में मदद करे। चंदौली जिले में एक नेता ने अपने छोटे प्रयास से जिले के अंधे बन चुके अफसर व बहरे बने जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने का काम किया है।

चंदौली जिले की सड़क के गड्ढे वैसे तो सारे अधिकारियों और राजनेताओं को दिखते होंगे और वहां से गुजरने वाले लोग सब कुछ जानकर भी आंख बंद करके चले जाते होंगे। उनको लगता होगा कि यह उनका काम नहीं है।

पर जिले की चहनिया इलाके की एक समाज सेविका सारा बानो ने अपने खर्चे पर सड़क के कुछ गड्ढों को पाटने का काम शुरू किया है। उन्होंने अपने खर्चे से ईंट की टुकड़ियों को गड्ढे में डालकर लोगों की मुश्किलें कम करने की कोशिश की है।

उनके इस प्रयास को देखकर लोग कहने लगे हैं कि अन्य नेताओं और बहरे अधिकारियों से अच्छा तो सायरा बानो का यह छोटा सा प्रयास है, जिससे कि सड़क के गड्ढे कम हो रहे हैं और लोगों की मुश्किलें कम होंगी।